दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने कंट्री में बैन या ब्लॉक हुई साइट को कैसे ओपन कर सकते हैं दोस्तों आपने देखा होगा कि गवर्नमेंट किसी रीजन से किसी ना किसी वेबसाइट को अपने देश में बेन करती रहती है ऐसे में आप किसी भी वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन नहीं कर पाते लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अब किसी भी साइट को अपने मोबाइल फोन में ओपन कर पाएंगे !
दोस्तों किसी भी बैन हुई वेबसाइट को ओपन करने के लिए आपको वीपीएन सर्विस का यूज़ करना होता है
VPN क्या होता है ?
दोस्तों वीपीएन की मदद से आप अपने सरवर को एक देश में बैठे दूसरे देश में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसमें सिर्फ आपको एक ऐप को यूज करना होता है
VPN कैसे डाउनलोड करते हैं?
वीपीएन को यूज करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन में एक ऐप को डाउनलोड करना होता है एक बढ़िया ऐप का लिंक मैंने आपको नीचे दिया है
🔗Android App Download
🔗iPhone App Download
यह दोनों है बिल्कुल फ्री है
VPN कैसे यूज करते हैं ?
1. सबसे पहले तो आपको वीपीएन सॉफ्टवेयर को ओपन करना है
2. अब आपको राइट साइड में क्लिक करना है और जिस कंट्री में आप अपनी लोकेशन दिखाना चाहते हैं उस कंट्री को सिलेक्ट करें ध्यान रहे अगर आप फ्री वर्जन यूज कर रहे हैं तो आप फ्री में मिलने वाली सर्विस का ही प्रयोग कर सकते हैं
3. अब आप देख सकते हैं आपका जो वीपीएन है वह उस कंट्री से कनेक्ट हो गया है अब आसानी से किसी भी बैंक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं
5 Comments
Thanks you brother
ReplyDeleteसर जी क्या जो वेबसाइट हम इंडिया में नहीं खोल पाते वह वेबसाइट अब खोल पाएंगे
ReplyDeleteThanks sir j
ReplyDeleteBahut achi post
ReplyDeleteYou are the best blogger ��
ReplyDelete