Facebook videos ko monetize karke paise kaise kamaye | How to earn money Facebook videos in Hindi


दोस्तों अभी तक हम यूट्यूब की वीडियो को मोनेटाइज करके ही पैसे कमा सकते थे लेकिन अब यह फीचर फेसबुक में भी आ गया है अब हम फेसबुक की वीडियो को भी मोनेटाइज कर सकते हैं और फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं
पहले हम वीडियो बनाकर यूट्यूब से ही पैसे कमा सकते थे लेकिन अब हम वीडियो बनाकर फेसबुक से भी पैसे कमा  सकते हैं
फेसबुक में मोनोटाइज का नाम एड्स ब्रेक है यह फीचर भले ही फेसबुक में नया आया हो लेकिन उसको अपने पेज पर अप्लाई करने के लिए कुछ कंडीशन है जो कि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा 

Facebook ad breaks kya hai :

फेसबुक की वीडियो जब चलती है तब आपको बीच में एक छोटा सा एड दिखाई देता है उसी ऐड को Facebook ad Breaks कहते हैं

Facebook ad break page par apply karne ke liye kuch condition Yeh hai :

दोस्तों फेसबुक का यह फीचर बिल्कुल नया है इसलिए यह बड़े या पॉपुलर पेज को ही इस फीचर का अभी एक्सेस मिल पाया है लेकिन अगर कोई नॉरमल यूजर इसका एक्सिस लेना चाहता है तो उसके लिए निम्न कंडीशन है जो आपके पेज पर पूरी होनी चाहिए

1. आपका एक फेसबुक पेज होना चाहिए क्योंकि यह ऐड केवल फेसबुक पेज  की वीडियो पर ही आते हैं
2. आपके पेज पर कम से कम 10000 लाइक या फॉर लवर होने चाहिए

3. आपके पेज पर सभी content फैमिली फ्रेंडली होने चाहिए
4.  आप अपने पेज पर जो भाषा प्रयोग कर रहे हो वह आपके देश  मैं प्रयोग होनी चाहिए (( आप अपने पेज पर शुद्ध हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर सकते हैं :))
5. आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
6.  आपकी फेसबुक पेज पर 6 माह के अंदर आपकी वीडियो को टोटल 30000 व्यूज मिलने चाहिए जो कम से कम 1 मिनट तक देखी गई वीडियो के होने चाहिए और वह वीडियो भी कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए

यह सभी काम पूरा करने के बाद अब आप चेक कर सकते हैं की फेसबुक ad brakes आपके लिए अवेलेबल हो गया है या नहीं

Check Facebook page eligibility for ad breaks :

अब सबसे पहले तो आप अपने ब्राउज़र में फेसबुक को लॉगइन कर ले और उसके बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने एड्रेस की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं




Post a Comment

11 Comments