Track a cell and phone location without mobile number in hindi | Kaise Help

दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप किसी भी फोन की लोकेशन और कॉल को कैसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं वह भी बिना किसी मोबाइल नंबर के
इस पोस्ट में बताए गए तरीके का गलत उपयोग ना करें क्योंकि यह पोस्ट केवल मैंने एजुकेशन के लिए डाली है इस पोस्ट में मैं आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाला हूं वह आप अपने बच्चों के लिए यूज कर सकते हैं आप उस ऐप की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि आपके बच्चे आज कहां कहां गए और वह किस लोकेशन पर है और साथ ही साथ आप उनकी लाइव ऑडियो सुन सकते हैं यह ऐप माता पिता के लिए बहुत अच्छा है

Track a cell and phone location without mobile number in hindi

1: सबसे पहले तो आपको अपने फोन के अंदर एक एप को इंस्टॉल करना है एप को इंस्टॉल करने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Link ( DOWNLOAD)
2: उसके बाद आपको यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर लेना है और यह ऐप आपसे जो जो परमिशन मांग रहा है आपको वह एलाऊ(Allow) कर देनी है
3: रजिस्ट्रेशन कंपलीट होने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर एक कोड नजर आएगा जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं
4:  अब आपको जिस फोन की लोकेशन और  phone call
 ट्रेक करनी है  आपको उसके फोन में उसी कंपनी का एक सिंपल चेटिंग एप इंस्टॉल करना है यह ऐप देखने में बहुत ही सिंपल है और ऐसा लगता है कि यह केवल एक चैटिंग ऐप है तो आपको उसके फोन में यह ऐप इंस्टॉल करने के बाद जो आपके ऐप में कोड था उसको वहां पर डालना है और सभी परमिशन को एलाऊ कर देना है इस ऐप का लिंक भी मैंने आपको दिया है
Link ( Download )
5: दोस्तों अब दोनों एप इंस्टॉल होने के बाद अब अपने फोन में ऐप को ओपन कर ले उसके बाद नीचे 3 डॉट्स पर क्लिक करें और जो भी आप ट्रैक करना चाहते हैं चाहे वह फोन कॉल, लाइव लोकेशन, एप्स हिस्ट्री वह सब आप ट्रैक कर सकते हैं
 दोस्तों में उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए काफी यूज़फुल रही होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Post a Comment

0 Comments